लाखों का महंगा सामान छोड़ कम्प्यूटर ले उड़े, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आये दिन वारदातें कर पुलिस को खुली चुनोती देने वाले चोर भी बड़े अजब गजब है। क्षेत्र में गत 24 से 25 के बीच मे हुई एक चोरी की घटना में चोर लाखों रुपये की कीमत के महंगे कैमरे छोड़ गए और कम्प्यूटर व उसके उपकरण उड़ा ले गए। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुए एक मामले में पीड़ित गांव बाना निवासी तिलोक बाना ने पुलिस को बताया कि वह गांव में स्थित अपने घर मे छत पर बने कमरे में स्टूडियो का काम करता है ओर बाकी के घरवाले खेत मे रहते है। गत 24 जनवरी को वह बाहर गया था और 25 को वापस आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुवा था और कमरे में से सीपीयू, मॉनिटर, माउस, हेडफोन आदि उपकरण चोरी हो गए जबकि पास में ही पड़े कैमरे, मोबाइल वही छोड़ गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच एएसआई हेतराम को सौंपी गई है।