श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की टीम सोमवार को ग्राम पंचायत करणी माता के रोहिड़ा धाम से प्रसिद्ध कितासर भाटियान, कितासर बिदावतान , अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा, ओर वीर बिग्गाजी के नाम पर बसी ग्राम पंचायत बिग्गा पहुंची। ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड के बावजूद सरपंचाई की गर्माहट फिजाओं में घुली हुई नजर आयी। सभी प्रत्याशी चुनाव दिनांक के नजदीक आने के साथ ही चुनावी प्रचार में रात दिन एक किये हुए है। दूर दूर से प्रत्याशियों के रिश्तेदार भी चुनाव जिताने की तैयारियों में जुट गए है। ग्रामीण भी अपने पत्ते नहीं खोल रहे है ओर सभी प्रत्याशियों को संपर्क करने पर वोट देने का आश्वासन दे रहे है। आइए इन ग्राम पंचायतों से देखते है वीडियो न्यूज़ “गांव की चौपाल”।