April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2020।
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
शास्त्रों के अनुसार तिथि के पठन और श्रवण से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
वार के पठन और श्रवण से आयु में वृद्धि होती है।
नक्षत्र के पठन और श्रवण से पापो का नाश होता है।
योग के पठन और श्रवण से प्रियजनों का प्रेम मिलता है। उनसे वियोग नहीं होता है ।
*करण के पठन श्रवण से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ।
इसलिए हर मनुष्य को जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।

🌻बुधवार, 7 अक्टूबर 2020🌻

सूर्योदय: 🌄 06:36
सूर्यास्त: 🌅 18:12
चन्द्रोदय: 🌝 21:47
चन्द्रास्त: 🌜11:05
अयन 🌕 दक्षिणायन
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत: 👉 1942
विक्रम सम्वत: 👉 2077
मास 👉 आश्विन (अधिक)
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि👉 पञ्चमी 14:47 तक
नक्षत्र 👉 रोहिणी 20:36 तक
योग 👉 व्यतिपात 00:32 तक
करण 👉 तैतिल 14:47 तक
गर 03:45 तक
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
राहुकाल 👉 12:04 से 13:32
दिशाशूल 👉 उत्तर
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ = 06:36-08:03
२ – अमृत =08:03-09:30
३ – काल =09:30-10:57
४ – शुभ =10:57-12:24
५ – रोग =12:24-01:51
६ – उद्वेग =01:51-03:18
७ – चर =03:18-04:45
८ – लाभ =04:45-06:12

॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग =06:12-07:45
२ – शुभ =07:45-09:18
३ – अमृत =09:18-10:51
४ – चर =10:51-12:25
५ – रोग =12:25-01:58
६ – काल =01:58-03:31
७ – लाभ =03:31-05:04
८ – उद्वेग =05:04-06:37

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

उदय लग्न मुहूर्त

कन्या 04:45 से 07:03
तुला 07:03 से 09:24
वृश्चिक 09:24 से 11:43
धनु 11:43 से 13:47
मकर 13:47 से 15:28
कुम्भ 15:28 से 16:54
मीन 16:54 से 18:17
मेष 18:17 से 19:51
वृषभ 19:51 से 21:46
मिथुन 21:46 से 00:01
कर्क 00:01 से 02:22
सिंह 02:22 से 04:41
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

बुधवार के दिन तेल का मर्दन करने से अर्थात तेल लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन लाभ मिलता है। बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश का दिन हैं। इस दिन गणेश जी को रोली का तिलक लगाकर, दूर्वा अर्पित करके लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
* बुधवार को सभी ग्रहो के राजकुमार बुध देव की आराधना करने से ज्ञान मिलता है, वाकपटुता में प्रवीणता आती है, धन लाभ होता है ।
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने तथा रात को सोते समय फिटकरी से दाँत साफ करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है ।
( पंडित विष्णुदत्त शास्त्री )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!