श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2020। कस्बे में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है। कस्बे के हर वार्ड तक कोरोना पहुंच चुका है और आज गांव बाना व लिखमादेसर को चपेट में लेते हुए दोनों गांवों में एक एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। आज जारी रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। आडसर बास वार्ड 22 में 55 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, वार्ड 19 में 24 वर्षीय एक पुरुष, बिग्गा बास के वार्ड 11 में एक 46 वर्षीय पुरूष, बाना के वार्ड तीन में 50 वर्षीय महिला, लिखमादेसर में 24 वर्षीय एक पुरूष, मोमासर बास के वार्ड 7 में एक 33 वर्षीय पुरूष तथा सिंधी कॉलोनी में 67 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।