श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2021। 5 जनवरी को पालिका की कार्रवाई के विरोध में किए गए सर्व समाज के जनांदोलन के दौरान कपूरीसर लूणकरनसर निवासी गजानंद सारस्वत की ह्दय गति रूकने से मृत्यु हो गयी थी। सारस्वत कुडिंया ट्रस्ट की भूमि पर ही उन्हें श्रद्धाजंलि देने आज कई नेता व कार्यकर्ता पहुंचे है। सारस्वत समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां ने दिवगंत गजानंद सारस्वत को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि पीबीएम अस्पताल में विप्र समाज को जो सेवाएं गजानंद द्वारा दी गई उनके लिए सदैव समाज उनका ऋणी रहेगा। तावणियां ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वे यहां आए और उनके देहांत ने पूरे समाज को व्यथित कर दिया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष जुगलकिशोर तावनियां ने पुष्पांजलि देते हुए बताया कि बिग्गाबास माहेश्वरी भवन के पास बन रहे सारस्वत समाज के भवन में गजानन्द सारस्वत की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी लिया गया है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के श्रीडूंगरगढ नगरपालिका चुनाव प्रभारी अशोक नागपाल, एससीएल फांउडेशन के सम्पत सारस्वत, बजरंग सारस्वत, सागरमल सारस्वत, शिव ओझा, हेमनाथ जाखड़, अशोक झाबक, बॉबी माली सहित कई नेता, कार्यकर्ता व समाज के नागरिक पहुंचे है।