April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन 13 जगहों पर लगेगी और सभी जगहों पर लगने वाली वैक्सीन का प्रोटोकॉल पूरा करने का प्रशिक्षण कार्मिकों को देने के लिए श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय के पास बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र राबाउमावि में वैक्सीनेशन का ड्राईरन किया गया। इसके लिए सुबह 10 से 1 बजे के बीच तीन घंटों में 25 फ्रंटलाईनर कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई। ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संतोष आर्य, डाक्टर एस.के. बिहानी, डाक्टर एस.एस. नांगल सहित चिकित्साकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को यह वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद ब्लॉक क्षेत्र के समस्त 13 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले कार्मिकों को भी केन्द्र का विजिट करवाया गया एवं वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। वैक्सीनेशन की शुरूआत पर नॉडल अधिकारी एसडीएम, सुरक्षा कार्मिक भी मौजूद रहे। डाक्टर आर्य ने बताया कि वैक्सीनेशन तीन चरणों में होगा। वैक्सीनेशन केन्द्र में प्रवेश से पहले बाहर ही साबुन व पानी की व्यवस्था की गई है जहां हाथ धोने के बाद ही प्रवेश कर पाएंगें। इसके बाद वेटिंग रूम में दूर दूर लगी कुर्सियों पर उनका रजिस्टर में आफलाईन व कम्प्यूटर में ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा। मोबाइल में मैसेज आने के बाद एक एक कर सभी को दूसरे कमरे में भेजा जाएगा। जहां पर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद सभी पुन: रेस्ट रूम में करीब 30 मिनिट तक रूकना अनिवार्य होगा व इस दौरान रेस्ट रूम में सर्जीकल बैड, आक्सीजन, बीपी सहित इमरजेंसी स्वास्थ्य उपकरण रहेगें। किसी भी व्यक्ति के किसी भी प्रकार से तबीयत बिगड़ने पर तुरतं उच्च स्तरीय चिकित्सक भी लाईन पर रहेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना वेक्सिनेशन का चिकित्सा विभाग द्वारा ड्राईरन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय बालिका विद्यालय में वेक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!