March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। रेलवे ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले बीदासर रोड पर रेलवे ब्रिज बनाने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय आज अनेक युवाओं ने लिया है। धरना स्थल पर अनेक दलों से जुड़े युवा पहुंचे और राज्य व केन्द्र सहित रेलवे विभाग द्वारा क्षेत्र की इस मांग की सुनवाई करने की अपील की। तीन दिन से चल रहें धरने पर आज सभा की अध्यक्षता करते हुए काननाथ सिद्ध ने कहा कि हर आधे घंटे में करीब 20 मिनिट बंद रहने वाले फाटक से सुजानगढ़ सालासर आने जाने वाले सैंकड़ो यात्री ही नहीं श्रीडूंगरगढ़ से सटे 40 गांव इसकी पीड़ा भोग रहें है। आज धरने पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, ग्राम पंचायत बाना के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, धर्मास सरपंच पवन पारीक, बाडेला पूर्व सरपंच तोलाराम ज्याणी, डूंगर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, शिक्षक संघ के प्रभुराम बाना पहुंचे। सभी ने धरने को समर्थन देते हुए अपने गांवो की मुख्य समस्या इस फाटक को बताते हुए सबसे अधिक गंभीर मरीजों के लिए इसे साक्षात मौत का द्वार बताया। समिति के संरक्षक श्यामसुंदर आर्य व एडवोकेट भारत सिंह राठौड़ ने कहा कि इस गंभीर समस्या के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। भारतीय किसान संघ के नेता तोलाराम जाखड़, किसान सभा के मोहनलाल भादू, डॉ विवेक माचरा, माकपा नेता रामेश्वर बाहेती, छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा व सरपंच गेनाराम ज्याणी ने भी संबोधन देते हुए संघर्ष तेज करने की बात कही। युवाओं ने कई बार जीवन पर भारी पड़ने वाले इस फाटक की पीड़ा बताई व सरकारों से ओवर ब्रिज बनवाने की एक स्वर में मांग की। इस दौरान लालूराम सारण, जगदीश जाखड़, श्रवणराम भाम्भू सहित अनेक मौजिज नागरिक उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक युवा जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे धरना स्थल पर, संघर्ष तेज करने पर हुए एकराय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!