May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2022। क्षेत्र में जमीन के विवाद के कारण लगातार परिवारों में आपसी मतभेद सामने आ रहें है और अनबन का कारण बनकर थाने मुकदमे तक पहुंचने लगे है। गांव रिड़ी निवासी 60 वर्षीय जेठाराम पुत्र किस्तुराराम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वे परिवार सहित गांव बाडेला की रोही में स्थित अपने खेत में रहते है और गांव रिड़ी में पिता के समय से उनका बाड़ा है। गत 18 अक्टूबर को वे दोपहर 12 बजे अपने बाड़े को संभालने पहुंचे तो देखा यहां भगवानाराम पुत्र कुनणाराम ब्राह्मण व उसके पुत्र सीताराम व घनश्याम ने बाड़े में गाय बांध रखी है और एक ठाण बना रखी है। जब इसका ओलमा इन्हें दिया तो आरोपियों ने कहा कि हमने जमीन तुम्हारे भाई भोमाराम व उसकी पत्नी भंवरीदेवी से ली है और धक्का मुक्की कर जातिसूचक गालियां दी। पार्थी ने बताया कि जब वह भाई के घर गया तो वहां भोमाराम उसकी पत्नी भंवरीदेवी, गिरधारीलाल व बिसनाराम पुत्र रामेश्वरलाल नायक बैठ थे। बाड़े का ओला दिया तो इन्होंने जान से मारने की धमकिया देते हुए षडयंत्र पूर्वक भूमि बेच देने की बात कही। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि पार्थी का मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार के सुपुर्द कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!