श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। क्षेत्र के सेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार में अवैध शराब जब्त करते हुए मामला दर्ज किया है। सेरूणा थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को गश्त के दौरान 48 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखबीर ने सूचना दी कि नारसीसर गांव में राजकीय विद्यालय के पास एक जना अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी कट्टा छोड़कर फरार हो गया। जब कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें ढोला मारू ब्रांड के 48 पब्बे बरामद हुए तथा आरोपी की पहचान नारसीसर गांव निवासी किशोर सिंह पुत्र आसुसिंह राजपूत के रूप में हुई है। आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।