April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 दिसम्बर 2019। इन दिनों ठंड बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत से लेकर कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप है। हिमाचल की ओर से आ रही बर्फीली हवाएं तो जैसे शरीर को छेद रही है। इस हांड़ कंपा देने वाली ठंड में जरा सी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, वरना आपको सर्दी, बुखार से लेकर कई तरह की बीमारियां हो सकती है। आइए हम आपको बताते हैं कि ठंड से बचने के लिए क्या करें:

शरीर के तापमान को मेंटेन करने के लिए भरपेट खाना खाएं। न ज्यादा ठंडा और न ज्यादा गर्म पानी पीएं। गुड़, तिल, मूंगफली, ड्राइ फ्रूट और अदरक का इस्तेमाल करें।

गर्म जगहों से सीधे ठंड वाली जगह पर न जाएं। सर्दियों में अलसी के बीज और तेल का भी इस्तेमाल करें। भोजन में नमक की मात्रा सीमित रखें।

हार्ट और बीपी के मरीज सुबह एकदम से ठंड में बाहर न जाएं। कमरे से बाहर निकलें तो गर्म कपड़े पहने रहें। बिस्तर छोड़ने के बाद थोड़ा व्यायाम अवश्य करें। व्यायाम करने के लिए ज्यादा ठंड हो तो बाहर न ही जाएं।

बहुत ज्यादा उपवास न रखें और न ही ज्यादा भारी एक्सरसाइज करें। सुबह और रात में टहलने से बचें और यदि टहलें तो वुलेन कपड़े अच्छी तरह से पहनें। कान में तो बिल्कुल ही ठंडी हवा न जाने दें।

सिर और हाथ-पैर अच्छी तरह ढक कर ही बाहर निकलें। रक्तचाप के मरीज नियमित ब्लड प्रेशर चेक कराएं। कॉलेस्ट्राल और बीपी नियंत्रित रखें। रात में सोते समय पर्याप्त कंबल या रजाई ओढ़कर सोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!