श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 दिसम्बर 2020। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय शिक्षण देने का माध्यम बने नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। प्रवेश में अधिकांश सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय के लिए रिजर्व होने के कारण शहरी क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए तो नवोदय में प्रवेश पाना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसी चुनौती को पार किया श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जेपीएस स्कूल के विद्यार्थी विशेष ज्याणी ने। निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि शाला के विद्यार्थी का चयन होने पर विद्यालय प्रांगण में उसका अभिनंदन किया गया। शाला प्रधान चंद्रमुखी घिंटाला की अगुवाई में स्टाफ ने विशेष ज्याणी को माला पहनाई एवं तिलक लगाते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान शाला स्टाफ संदीप गोदारा, रमेश चंद्र, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे। छात्र विशेष के अभिभावक विश्वनाथ ज्याणी ने नवोदय की तैयारी में विद्यालय स्टाफ द्वारा किए गए मार्गदर्शन एवं प्रयासों के लिए आभार जताया।
Leave a Reply