





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 दिसम्बर 2020। कस्बे के प्रसिद्ध समाजसेवी व सांस्कृतिक जीवन के धनी सत्यनारायण बिहाणी की पार्थिव देह को आज पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने नम आंखों से बिहाणी को अंतिम विदाई दी गई। क्षेत्र के नागरिकों में पूर्व चेयरमैन सहित उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा रही। नागरिकों में उनके द्वारा रावण दहन परम्परा कस्बे में प्रारंभ करने, रामलीला, भव्य जागरण आयोजन, पैदल यात्री संघ ले जाने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में चल रही है। बता देवें 79 वर्षीय बिहाणी का मंगलवार देर रात ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी सत्यनारायण बिहाणी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन की गई।