तेजा मंदिर में एकत्र हुए क्षेत्र के जाट नेता, जाने क्यों.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेजा मंदिर धर्मशाला में बुधवार को क्षेत्र के जाट नेता एकत्र हुए और दिंवगत किसान नेता जेठाराम डूडी की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। श्रधांजलि सभा मे उपस्थित पूर्व सरपंच दानाराम भादू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, भाजपा नेता धर्माराम कूकना, युवा नेता संतोष गोदारा, बाबूलाल नैन, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, गोपीराम भादू, ओम प्रकाश जाखड़, रामेश्वर जाखड़, कैलाश भादू , लेखराम डेलू, कानाराम भादू आदि ने डूडी को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चल कर किसानों हितों की रक्षा के लिए राजनीति करने के बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना भी तेजा मन्दिर पहुंचे और जेठाराम को श्रद्धांजलि दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिवंगत जेठाराम डूडी को जाट नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के जाट नेता तेजा मंदिर में एकत्र हुए।