श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना राेगियाें के लिए जीवनदाता बनी नागरिक विकास परिषद की ऑक्सीजन सेवा काे और अधिक विस्तार दिया गया है। संस्था के मंत्री विजयराज सेवग ने बताया कि ऑक्सीजन सेवा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीगाेपाल राठी के दायित्व में संस्था द्वारा काेराेना काल में लगातार ऑक्सजीन सेवांए दी गई है एवं अब इस सेवा के विस्तार के लिए कस्बे के निवासी एवं जयपुर प्रवासी धनराज,भीकमचंद, हेमराज पुगलिया परिवार द्वारा संस्था काे दाे नए ऑक्सीजन कसंस्ट्रेटर मशीनें प्रदान की गई है। संस्था के पास पूर्व में 7 मशीनें थी एवं अब दाे मशीनें और आने के बाद 9 मशीनें हाे जाएगी। परिषद के कार्यकारिणी सदस्य निर्मल कुमार पुगलिया के आग्रह पर पुगलिया परिवार ने ये ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपे है। परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी ने पुगलिया परिवार का आभार जताते हुए कहा कि संस्था द्वारा जब भी सामाजिक कार्याें में सहयाेग का आग्रह किया गया तो पुगलिया परिवार ने हमेशा खुले मन से संस्था का सहयाेग किया है। संस्था सदस्यों द्वारा पूरे परिवार को साधुवाद दिया गया। विदित रहे कि संस्था द्वारा संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश स्वामी के दायित्व में एम्बुलेंस सेवा और राेगियाें के लिए एयर बेड, सर्जिकल बेड, पल्स ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर, व्हील चेयर, वॉकर, नुमिलाइजर, शव वाहन, शव फ्रिजर आदि सेवाएं भी लगातार जारी है।