अधिवेशन में आय-व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून, 2019। आज रम्भा माता सभागार में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ का वार्षिक सत्र आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता मदनलाल मालू ने की । नवकार मंत्र के साथ अधिवेशन प्रारम्भ हुआ। मंत्री तेजकरण डागा ने वर्ष 2018-19 का प्रतिवेदन पढते हुए वर्ष भर का आय व्यय ब्यौरा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। सभा मे अध्यक्ष मदनलाल मालू ने समाज के विकास पर चर्चा की व उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यों व कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।