September 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 16 जून 2019। ज्ञान फाउंडेशन ट्रस्ट बीकानेर द्वारा साहित्यिक क्षेत्र में शोध कार्य के लिए प्रदत ज्ञान फाउंडेशन वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। ट्रस्ट के मानद सचिव डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा निर्धारित शोध विषयों के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। डॉ किरण नाहटा, सीताराम महर्षि, आचार्य चतुरसेन शास्त्री, आचार्य सोहनलाल रामरंग, निर्मल वर्मा, विष्णु प्रभाकर एवं अगरचंद नाहटा के कृतित्व तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर रतनगढ़ और राजलदेसर की स्थापना एवं नारी सशक्तिकरण में राजमाता राजलदे का योगदान विषयों में किसी भी विश्व विद्यालय से किसी भी भाषा में शोध कार्य के लिए पीएच. डी. उपाधि प्राप्त शोधार्थी 3 जुलाई 2019 तक ज्ञान फाउंडेशन ट्रस्ट, ज्ञान कुंज, 307 गांधी नगर (लालगढ़ ), बीकानेर को पूरी जानकारी के साथ विवरण सहित आवेदन भेज सकते हैं। इस पुरस्कार राशि 11000 रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं ट्रस्ट प्रतीक प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!