... श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर में हुई बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
010101

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ व गांव मोमासर सहित आस पास के इलाकों में सावन के बादल बरसे है। दोनों जगहों पर मुख्य बाजार में पानी भर गया है। बीती रात भी कस्बे में हल्की बरसात हुई थी। मोमासर की गलियों में पानी भर गया है व जमकर बरसात हुई है। गत दिनों से गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बता देवें मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और नागौर, चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, झुझुंनू जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहीं तेज व कहीं हल्की बरसात की संभावना जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर व आसपास के इलाकों में जमकर बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार की गलियों में भरा पानी।