श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अगस्त 2020। गांव रिड़ी के प्रसिद्ध लोकदेवता हरिराम जी महाराज के मंदिर के पुजारी हरिराम नाई ने श्रद्धालुओं से पंचमी की धोक मंदिर में नहीं लगाने की अपील की है। पुजारी ने बताया कि हर वर्ष भादवा चतुर्थी को भव्य जागरण व पंचमी को विशाल मेले का आयोजन होता है जो इस वर्ष कोरोना काल में आयोजित नहीं किया जाएगा। पुजारी ने भक्तों से घर पर ही बाबा की धोक लगाने व प्रसाद भोग लगाने का आव्हान किया है। मंदिर परिवार ने मेले किसी को भी दुकान लगाने या गांव में सामान लेकर आने की मनाही कर दी है। मंदिर परिसर की सजावट कर परम्परा निभाते हुए पुजारी परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ बाबा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।