श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे है तथा लॉकडाउन हटते ही अपराधों के ग्राफ में बढोतरी हुई है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में गुरूवार को एक और मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें अपने खेत से जबरन रास्ता निकालने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने मिल कर एक महिला को बुरी तरह से पीट दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव धीरदेसर चोटियान में चंद्राराम जाट अपने खेत में रहता है एवं गुरूवार सुबह करीब 8.30 बजे इसी गांव के पूर्णाराम, दुलाराम, मनोज, प्रभूराम, नानूराम, श्यामलाल, शीशपाल आदि उसके खेत में जबरन घुस गए एवं खेत में जबरदस्ती रास्ता निकालने लगे। चंद्राराम की पत्नी ने आरोपियों को रोका तो आरोपियों ने उसे लाठियों, चौसंगी से पीट दिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके पति एवं पुत्र को आते देख आरोपी भाग गए। आरोपियों ने पीड़िता से सोने के गहने भी छीन लिए। पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई भंवरलाल को सौंपी गई है।