सम्पत्ति के लिए टूटते परिवार। खेत पर कब्जे के विवाद में दो सगे भाइयों के परिवार भिड़े, लाठियां, चौसंगी, गंडासे चले।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बिग्गाबास रामसरा में पैतृक संपत्ति के विवाद में भाईयों के बीच झगड़ा हुआ एवं परिवार आपस में ही भीड़ गया। झगडे में लाठियां, चौसंगी एवं गंडासे से एक दूसरे पर वार किए व दोनो पक्षों की और से परस्पर मुकदमें श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाए गए है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बिग्गाबास रामसरा निवासी जियाराम एवं उसके भाई पूर्णाराम, भोमाराम के बीच में रोही बिग्गा स्थित एक खेत को लेकर पैतृक विवाद चल रहा है। गुरूवार को खेत की बुवाई करने के विवाद में दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष की और से जियाराम जाट ने अपने भाई पूर्णाराम, भोमाराम एवं उनके बेटे तोलाराम, रामलाल, मुखराम, डालूराम, रेखाराम, लिछमणराम, दौलतराम के खिलाफ जबरन खेत काश्त करने, जान से मारने के लिए ट्रेक्टर पीछे दौड़ाने तथा उसे व उसके पुत्रों के साथ मारपीट करने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष की और से पूर्णाराम व भोमाराम के पुत्र भागूराम, तोलाराम, रेखाराम ने अपने चाचा जियाराम, जियाराम के पुत्र आदूराम, मांगीलाल, सांवरमल व भतीजे गणेशाराम, प्रभूराम के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने, दो लाख रुपए छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।