बीकानेर में मंगलवार को एक डॉक्टर सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले।

श्रीडूंरगगढ टाइम्स 26 मई 2020। मंगलवार की शाम बीकानेर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और देर रात आई रिपोर्ट में एक महिला डॉक्टर भी पॉजिटिव आयी है। इस तरह मंगलवार को दोपहर की रिपोर्ट में राहत के बाद तीन कोरोना पॉजिटिव भी आए। कल आए पॉजिटिव से कोरोना संक्रमण के नए क्षेत्र खुल गए। महिला डॉक्टर व्यास कॉलोनी निवासी व तिलक नगर में कार्यरत है। पॉजिटिव दो मरीज लुहारों के मौहल्ले से रांगड़ी चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित मुकीम बोथरा मौहल्ला से है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कर्फ्यु दायरा बढाते हुए पुलिस थाना सिटी कोतवाली के अन्तर्गत रांगड़ी चौक रोड सोनी डिजिटल स्टूडियो से मुकीम बोथरा चौक तक भी तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा जारी कर जीरो मोबिलिटि क्षेत्र घोषित किया है।