May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितम्बर 2021। अणुव्रत के द्वारा व्यक्ति जीवन की बुराइयों के परिमार्जन कर सकता है।छोटे-छोटे व्रतों में इतनी शक्ति होती है कि व्यक्ति नैतिकता और प्रामाणिकता का जीवन जी सकता है। यह मंगल उद्बोधन शासनश्री साध्वी बसंतप्रभा ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत मालू भवन में आयोजित अणुव्रत प्रेरणा दिवस के अवसर पर प्रदान किया। साध्वी ने अणुव्रत की महत्ता बताते हुए इच्छाओं के अल्पीकरण की प्रेरणा दी। साध्वी गुप्तिप्रभा ने कहा कि सूक्ष्म स्थूल से शक्तिशाली होता है।

साध्वी संकल्पश्री ने अणुव्रत के 11 नियमों की व्याख्या करते हुए जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। साध्वी कल्पमाला ने कविता के द्वारा अणुव्रत का महत्त्व बताया। पूर्व पार्षद और समाजसेवी रामचन्द्र राठी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विजयराज सेठिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, करणीदान बाना, महेंद्र मालू आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री के.एल.जैन ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत सप्ताह के तहत आयोजित धर्मसभा में आर्शीवाद देती साध्वीश्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!