श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित गांव ठुकरियासर में आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। गांव में एक पॉजिटिव के साथ 3 रिपिट सेंपल दिए गए है। कस्बे में आज 3 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। कस्बे में सैम्पल नहीं होने से नागरिक बीकानेर जाकर सैम्पल करवा रहें है। आज बीकानेर में जारी रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव आएं है। गांव ठुकरियासर में वार्ड 9 में 2 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है और इसी वार्ड के 2 व वार्ड 10 में एक जने को रिपिट सैम्पल दिया गया है। वहीं कस्बे में एक 61 वर्षीय पुरुष, कालूबास वार्ड 27 में एक 30 वर्षीय पुरुष, आडसर बास में वार्ड 19 में 24 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।