







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 नवंबर 2020। माँ करणी का दरबार भक्तों के लिए खुल गया है।
कोरोना महामारी के कारण पिछले 6 महीनों से बंद पड़े माँ करणी माता के मंदिर को आज से भक्तों के लिए खोल दिया है । अलसुबह 4 बजे करणी माता का दरबार खोला गया जिससे भक्तों में बड़ी उत्साह नजर आई । पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पहुच कर दर्शन कर रहे है।