श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2020। हावड़ा के शालिमार से बीकानेर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार दोपहर को रवाना होकर 18 मई को शाम 7.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसमें हावड़ा और कोलकाता के यात्री बीकानेर आ रहे हैं। कस्बे के प्रवासी नागरिक एवं पाठक विकास मोहता ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, लिखमादेसर सहित क्षेत्र के कई गांवों के नागरिक शामिल है।
आपको बता दे कि इस ट्रेन को वापसी में बीकानेर से सैनिटाइज करने के बाद बिना यात्रियों के वापस रवाना किया जाएगा। आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 08031 शालिमार-बीकानेर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल के लिए पूर्व में पंजीयन करवाने वाले यात्रियों को ही रवाना किया जा रहा है।
इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्वाइंट टू प्वाइंट बेसिस पर चलाया जा रहा है, यानी यह ट्रेन पूरे रास्ते में किसी भी स्टेशन पर किसी भी यात्री को नहीं उतारेगी। हालांकि यह कई जगह ठहरेगी लेकिन केवल क्रु चैंज और ट्रेन में पानी भरने के लिए।
शालिमार से रविवार दोपहर 14 बजे रवाना होने के बाद भट्टनगर दोपहर 14.40 बजे होते हुए वद्र्धमान दोपहर 15.30 बजे पहुंचेगी जहां पहला क्रू चैंज किया जाएगा। इसके बाद धनबाद 18.15 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय मध्य रात्रि 00.15 बजे, प्रयागराज 2.50 बजे, कानपुर तड़के 5.25 बजे, टुण्डला सुबह 8.20 बजे और आगरा फोर्ट सुबह 9.05 बजे क्रू चैंज व पानी भरने के लिए ट्रेन रोकी जाएगी। आगरा से चली ट्रेन सीधे बीकानेर आएगी, हालांकि रास्ते में जयपुर में 13.25 बजे पानी भरने के लिए जरूर ठहरेगी। उसके बाद फुलेरा, मेड़ता बाइपास होते हुए सीधे बीकानेर आएगी। रेलवे ने यात्रियों से रास्ते के किसी भी स्टेशन पर नहीं उतरने की अपील की है। साथ ही मुंह पर मास्क पहनने, सोशियल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।