राजकीय चिकित्सालय में महिलाओं को नहीं लगना पड़ेगा पुरूषों की कतार में, नामांकन कक्ष का उद्घाटन।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी नामांकन में लगने वाली भीड़ में अब महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज मंगलवार को महिलाओं के लिए महिला चिकित्सालय में अलग से नामांकन कक्ष का उद्घाटन ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. एस.एस. नांगल, और डॉ. एस.के. बिहानी ने किया। अब महिला चिकित्सालय की पर्चियां अलग से यहां कट सकेगी जिससे प्रसूति संबंधित रोगियों को नामांकन के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। लंबे समय से महिला मरीज इस परेशानी का सामना कर रही थी इस प्रबंध से उन्हें राहत मिल सकेगी।