श्रीडूंगरगढ़ में दो भाईयों के परिवारों ने आपस में फोड़े सर, परस्पर मुकदमे दर्ज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2020। बदलते समय में कैसे धन संपति का विवाद रिश्तों पर हावी हो रहा है इसका प्रमाण देखने को मिला शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर पुराना में। जहां पर भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के परिवारों में आपस में लठ्ठ चले।

थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कल्याणर पुराना निवासी 56 वर्षिय मालाराम सुनार ने अपने छोटे भाई परमेश्वरलाल, उसकी पत्नी केशरदेवी, उसके पुत्र लेखराम व सीताराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मालाराम ने आरोपियों पर अनाधिकृत रूप से खेत में घुसने, पाईपलाईन तोड़ने, फसलों को नुकसान पहुंचाने एवं उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दुसरी और 19 वर्षिय लेखराम सुनार ने अपने ताऊ मालाराम, ताऊ के बेटे भंवरलाल व बजरंगलाल के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। लेखराम ने आरोपियों पर आए दिन तंग परेशान करने, परिवार के साथ झगडा करने व घर की नींव खोद कर उसमें पानी भर देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से परस्पर मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनो और से मारपीट में घायल मालाराम सुथार व लेखराम सुथार का मेडिकल भी पुलिस ने करवाया है।