April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2022। नवनिर्मित उपतहसील सूडसर का विरोध लखासर पटवार मंडल के ग्रामीणों द्ववारा लगातार किया जा रहा है। ये ग्रामीण संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 49 दिनों से धरने पर बैठे है। लगातार अनेक मंत्रियों से पुन श्रीडूंगरगढ़ में ही शामिल किए जाने की मांग करने बाद भी सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लेने पर आज ग्रामीणों ने नाराजगी प्रकट की है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की नींद खोलने के लिए शंख व थालियां बजाई और समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सूडसर आने जाने की परेशानियों को गिनवाया व आने वाली पीढ़ियों के लिए इससे निजात दिलवाने का संकल्प किया। आज धरने पर कांग्रसी नेता केसराराम गोदारा, समंदसर सरपंच प्रतिनिधि ईमीलाल गोदारा, भाजपा के तोलाराम जाखड़, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, नानूराम नैण, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी ने बताया कि शंख व झालर बजा कर आज महापड़ाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस दौरान अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें व पुन श्रीडूंगरगढ़ में शामिल नहीं किए जाने तक संघर्ष करने की बात दोहराई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में फूंका संघर्ष का शंखनाद, बजाई झालर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापड़ाव की तैयारी हुई प्रारंभ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!