May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-व्यापारियों के आमने सामने होने के बाद एक और जहां व्यापारियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधिक्षक के सामने पेश होकर थानाधिकारी तानाशाही एवं व्यापारियों के साथ दुरव्यवहार करने का आरोप लगाया वहीं दूसरी और कस्बे में कई लोगों द्वारा पुलिस कार्यवाही को सही बताते हुए धन्यवाद देने एवं और अधिक सख्ती करने की मांग के ज्ञापन पुलिस को दिए जा रहे है। मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड के अगुवाई में उपखण्ड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी और श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण से मिल कर कस्बे की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यकर्ताओं ने इसे और सख्ती के साथ लागू करने एवं सरकारी व निजी चिकित्सालयों के पास यातायात को सुधरवाने, व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखने को प्रतिबंधित करने की मांग भी ज्ञापन देकर की गई। इस दौरान संगठन के संतोष विनायकिया, रामुनाथ जाखड़, बिमल, कन्हैयालाल गोदारा, सुभाष सिद्ध बाना, रमाकांत झंवर आदि मौजुद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम को दिया आभार पत्र, यातायात व्यवस्था और सुधारने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में सख्ती के लिए थानाधिकारी का जताया धन्यवाद।

आमजन ने भी दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार शाम को बिना किसी संगठन के बैनर के आम लोगों ने भी थानाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में शामिल मनीराम, रूपनाथ, महेन्द्रनाथ, अंकित, राजपाल, गोपीलाल आदि ने ज्ञापन देते हुए प्रशासन द्वारा किए गए यातायात सुधारों के लिए आभार जताया एवं और अधिक सख्ती के साथ व्यवस्था को स्थाई रूप से सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन में किराए पर चलने वाली गाडियों का स्टैण्ड़ शहर से बाहर करने, तीपहिया टैक्सियों का स्टैण्ड निर्धारित करने, व्यापारियों द्वारा सामान दुकानों के बाहर नहीं रखने, शहर के अंदर चलने वाले वाहनों ने तेज आवाज में टेप,डेक आदि नहीं बजाने देने, तेज प्रेशर हार्न नहीं बजाने देने, हाट बाजार के लिए अलग से स्थान निर्धारित करने, ठेले आदि सड़क किनारे खाली जगहों पर लगाने आदि मांगें की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!