गश्त के दौरान अवैध दारू जब्त की, आरोपी फरार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2022। सेरूणा थाना पुलिस ने सैरूणा-सूडसर सड़क मार्ग पर देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किए हैं।‌ एसएचओ रामचंद्र ढाका ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस जब सैरुणा-सूडसर मार्ग पर गश्त करते हुए निकल रही थी, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर एक शख्स कंधे पर रखा प्लास्टिक का कट्टा नीचे फेंक कर भाग गया।‌ इस पर पुलिस ने कट्टा खोल कर देखा तो उसमें देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए है।‌ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।