श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इस बार आगजनी की घटनाओं में ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। देर रात गांव बिग्गा में सोहनलाल बावरी पुत्र मुकनाराम बावरी के घर पर बने झोपड़े में आग लग गई जिसमें घरेलू सामान सहित झोपड़ा जल कर राख हो गया। सोहनलाल का परिवार रात को भोजन करने के बाद बाहर खुले में सो रहा था तभी अचानक आग लग गई। शोर शराबा सुनकर पड़ौसियों ने पहुंच कर मदद की व मौके पर पहुंचे सरपंच ने जसवीर सारण ने फ़ोन कर फायर ब्रिगेड को बुलवाया व पुलिस को भी सूचना दी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। सरपंच ने बताया कि गनीमत रही की हवा नहीं चल रही थी वरना बड़ा हादसा होने से बच गया परन्तु बावरी परिवार को खासा नुकसान हो गया है।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]