पति, जेठ, ससुर ने शराब पीकर मारपीट कर बच्चों सहित विवाहिता को घर से निकाला





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 मंदिर मार्च 2020। बिग्गाबास निवासी रहीसा बेगम ने अपने पति, जेठ, ससुर पर शराब पीकर मारपीट करने व बच्चों सहित घर से निकाल देने का मामला श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। रहीसा बेगम पुत्री सफी मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि सरदारशहर निवासी जब्बार से उसका निकाह 6 वर्ष पूर्व हुआ। तभी से उसके पति जब्बार, ससुर मंगतु, जेठ सलीम, सहित जेठानी मैना और सुखी पर आरोप लगाया है कि एक मोटरसाइकिल और पचास हजार रूपए के लिए वे लगातार उसे तंग परेशान कर रहे थे। उसने पुलिस को बताया कि कई दिनों तक उसे भूखा रख कर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी। बेटी निशा व पुत्र अकरम के साथ आरोपियों ने 10 मार्च को घर से निकाल दिया और जब स्त्रीधन की मांग की तो बच्चों सहित जिंदा जला देने बात कही। अब प्रार्थिनी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मामला दर्ज करवाया है।