







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर जहां देश मे अफरा तफरी का माहौल है वहीं कस्बे में नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। करीब 15 दिनों से आड़सर बास माताजी मंदिर के आस पास घरों में बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। गंदे पानी की सप्लाई से लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पीने के लिए लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है और गंदे पानी से घरों की टंकियों में सड़ांध आने लगी है। पानी की गुणवत्ता सीधे नागरिकों की सेहत से जुड़ी हुई है । जलदाय विभाग में मौहल्ले वासियों ने बारबार शिकायत दर्ज करवाई और आज विभाग के कर्मचारी आए भी। उन्होनें माना की कहीं गंदे पानी के साथ लाइन जुड़ जाने से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास के घरों में पिछले 15 दिनों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा।