श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मंगलवार को एक दलित युवती ने अपने ही घर पड़ौसी युवक के खिलाफ विवाह का झांसा देकर घर से भगा ले जाने और दुष्कर्म कर होटल में छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को गत 25 जून की रात को उसके घर से मोटरसाइकिल पर भगा लिया। आरोपी उसे सरकारी कार्यालय में विवाह पंजीयन करवाने का आश्वासन देते हुए होटल में ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे होटल में छोड़ कर भाग गया और उसके परिजनों ने उसे होटल में ढूंढ लिया। 19 वर्षीय युवती की परिवाद पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।