April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अक्टूबर 2021। एक बेड और तीन तीन मरीज, वार्ड के बाहर भी पसरे मरीज, बढ़ता डेंगू का खतरा, ये बेहाल हाल है श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सीएचसी में। डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पताल की व्यवस्था कमतर पड़ गई है और एक कदम आगे बढ़ा कर प्रशासन को व्यवस्था सुधार के लिए प्रयास करने होंगे। आज अस्पताल में एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीज भर्ती है और बाहर गैलेरी में भी मरीज लेटे हुए हैं। मरीजों के परिजन वार्ड में सफाई नहीं होने से परेशान है और गंदगी में अधिक डेंगू फैलने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर कोरोना काल में अस्पताल को प्राप्त हुए बेड की पैकिंग भी नहीं खोली गई है तथा उन्हें अब खोलकर ऊपर के खाली पड़े हॉल में डेंगू वार्ड खोला जा सकता है। एम्स की गाइडलाइन के अनुसार ये ‘हड्डी तोड़ बुखार’ की तीव्रता बच्चों में अधिक होती है। क्षेत्र के सभी नागरिक जागरूक होकर इसके रोकथाम के लिए प्रयास प्रारंभ कर देवें। आज डॉ. विवेक माचरा भी अस्पताल पहुंचे व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य व चिकित्सालय प्रभारी डॉ. बिहाणी से वार्ता कर व्यवस्था सुधार की मांग की। माचरा ने ऊपर के हॉल में वार्ड बनाने व नियमित सफाई किए जाने तथा मच्छरों से बचाव के लिए नियमित फॉगिंग करवाने की मांग भी की। अस्पताल आने वाले मरीज व परिजन एक स्वर में इन बेहाल व्यवस्थाओं में सुधार की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ. विवेक माचरा से नागरिकों ने अव्यवस्था पर की शिकायतें, नए बेड तुरन्त खोलने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड के भीतर बेहाल है नागरिक, उठ रही है एक और डेंगू वार्ड बनाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अस्पताल में गैलेरी में एक बेड पर तीन महिलाएं भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!