श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। बीकानेर में कोरोना अब भयावह रूप लेता जा रहा है। जिले के पीबीएम चिकित्सालय में गत 21 घंटों में चार मौते कोरोना से होने के बाद अब सभी स्तब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अलसुबह 87 वर्षीय, सुबह नौ बजे 55 वर्षीय की मृत्यु हो गई एवं अब 11.30 बजे आई रिपोर्ट में रविवार रात को दम तोडने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व रविवार दोपहर को भी एक व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से हुई थी। पिछले 21 घंटों में चार मौतों को मिला कर जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।