पूनरासर मेले पर नहीं अवकाश धनतेरस पर होगा

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अगस्त 2020। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 25 अगस्त को पूनरासर मेले पर स्थानीय अवकाश घोषित किया था। कोरोना की वजह से राज्य सरकार द्वारा मेलों को प्रतिबंधित करने के मद्देनजर मेहता ने 25 अगस्त को पूनरासर मेले के स्थान पर अब 13 नवंबर 2020 को धनतेरस के स्थानीय अवकाश घोषित किया है।