April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 मार्च 2020। क्षेत्र के सबसे बडें गांव मोमासर में घिन्दड़ कमेटी द्वारा मोमासर होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव 7 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 8 मार्च को दोपहर को 1 बजे से 5 बजे के बीच चंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पूरी तहसील सहीत बाहर से भी चंग कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देगें। तीनों दिन रात 9 बजे से घिन्दड़ खेला जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेगें व युवा कई तरह के स्वागं रचाऐंगे। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 5 मार्च से घिंदड़ मैदान मोमासर बास में होली उत्सव प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!