June 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। सरदारशहर रोड पर झंवर बस स्टैंड के पास एक तेज स्पीड मोटरसाइकिल ने सड़क पार करते हुए एक महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो बच्चे भी घायल हुए है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त घायलों को संभाला और टेक्सी में ले जाकर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है और एक बालक व एक बालिका को बीकानेर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन जने सवार थे और बाइक चालक मौके से भाग गया। दोनों घायलों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी की एंबुलेंस द्वारा बीकानेर ले जाया गया है।

error: Content is protected !!