May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2022। गर्मी का मौसम आने को है और क्षेत्र में पेयजल समस्याएं खड़ी होने लगी है ऐसे में आज विधानसभा में विधायक गिरधारीलाल महिया ने पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाया। महिया ने ट्यूबवेलों के दुरुस्तीकरण के लिए अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्ध करवाने, राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत ट्यूबवेलों का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की। महिया ने कहा कि गर्मी के मौसम की शुरूआत के साथ ही श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गावों में पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के गांव धनेरू, जालबसर, सातलेरा, बीरमसर, धर्मास में नई मोटर व अन्य उपकरणों के अभाव में ट्यूबवैल खराब पड़े है। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव होने के कारण 15-15 दिनों तक ट्यूबवेलों की खराब मोटरे बदली नहीं जाती है। जिन नये ट्यूबवैलो का निर्माण हो गया है, उनमें से ज्यादातर ट्यूबवैल विद्युत कनेक्शन व अन्य जरूरी सामान नहीं होने से चालू नहीं हुए है।इसके अलावा गांवों में खराब पड़े ट्यूबवैलों के दुरुस्तीकरण हेतु श्रीडूंगरगढ क्षेत्र को नई मोटर केबल व आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएं। विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ शहर के अलावा धनेरू की ढाणियो, जालबसर, मोमासर, ठुकरियासर, धोलिया, गुसाईसर, बीझासर, माणकरासर, सेरूणा, इंदपालसर बास गुसाईसर, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोदारान, दुसारणा व पिपासरिया गांव में नये ट्यूबवैल स्वीकृत करने की मांग सरकार से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!