






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2020। कोरोना का कहर कस्बे में लगातार जारी है। बीकानेर में आज 200 पार पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। पहली रिपोर्ट में 186 पॉजिटिव आए और अभी जारी दूसरी रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है और इनमें 7 श्रीडूंगरगढ़ के पॉजिटिव मरीज सामने आए है। कस्बे के बिग्गा बास के वार्ड 10 में 28 वर्षीय एक पुरूष, वार्ड 17 में 38 वर्षीय एक पुरूष, मोमासर बास के वार्ड 4 में 28 वर्षीय एक पुरूष, वार्ड 8 में 45 वर्षीय एक पुरूष, आडसर बास वार्ड 22 में 17 वर्षीय एक युवक, कालू बास के वार्ड 26 में 35 वर्षीय एक पुरूष सहित एक निजी अस्पताल में 38 वर्षीय एक चिकित्सक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है।