May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2021। ग्राम पंचायत जालबसर में ग्राम सहायक पद पर कार्यरत नंदराम डोटासरा के खिलाफ मनरेगा श्रमिक ने मजदूरी हड़प लेने पर 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मनरेगा श्रमिक सीमा देवी पत्नी तोलाराम जाट निवासी जालबसर ने ग्राम सहायक नंदराम पुत्र सुरजाराम जाट पर आरोप लगाया है कि मेरी मनरेगा की मजदूरी खाते में नहीं आई और जब इसकी शिकायत नंदराम से की तो उसने कहा कि आगे से रुपए आए ही नहीं है। इस पर सीमा देवी ने अपने देवर पुरखाराम से ऑनलाइन चैक करवाया तो प्रार्थिया के जॉब कार्ड के 1540 रुपए 5-7-2021 को नंदराम ने अपने खाते में डलवा लिए। महिला ने आरोप लगाया कि 28-3-2021 को नंदराम को रुपये हड़पने का ओलमा दिया तो उसने धमकाया व कहा कि मैंने गांव के लाखों रुपये हड़प लिए है पर आइंदा रुपयों का पूछा तो किसी सरकारी योजना का लाभ आपके परिवार को नहीं मिलने दूंगा। पार्थिनी ने बताया कि नंदराम शातिर आदमी है जिसने गांव की भोली भाली जनता के रुपये हड़प लिए है। उसने रुपए मांगने पर पार्थिया के परिवार को सभी लाभों से वंचित कर दिया है। सीमा देवी ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक रामनिवास को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!