May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के सेसोमू स्कूल के प्रांगण में आज ‘शुभ दिन आयो रे..’ गीत पर हर्षोल्लास से प्रस्तुति देती छात्राएं और हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची 17 टीमों के खिलाड़ियों के साथ उत्सव के माहौल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिशपाल कुलहरि, समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने किया। अतिथियों ने एकसाथ ध्वजारोहण किया व स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 टीमों में अण्डर-19 की सात टीमें तथा अण्डर-17 की दस टीमें भाग ले रही है। अतिथियों ने खेल से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास स्वस्थ होने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया व खिलाड़ियों का हौसला बढा़ते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की प्ररेणा दी। उद्घाटन मैच अंडर-19 में सेसोमूं विद्यालय तथा राजकीय उच्च मा. वि. रासीसर के बीच खेला गया से जिसमें सेसोमू स्कूल ने 3-2 से राजकीय उच्च मा. वि. रासीसर को हराया। विद्यालय की दीया बाहेती, रिसिका आंचलिया तथा पीयुष मूंधड़ा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। शाला के संस्थापक जगदीश प्रसाद तथा चेयरपर्सन पदमा मूंधड़ा ने स्कूल को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान ओमप्रकाश, प्रबंधक उमेश व्यास, महावीर प्रसाद माली, सुभाषचन्द्र शास्त्री, इन्द्रचन्द तापड़िया, मूलचन्द पालीवाल, गिरधारीलाल जाखड़, भैराराम डूडी तथा कस्बे के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले से अंडर-19 की सात टीमें व अंडर-17 की 10 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रहीं है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रैफरी ने मैच के नियम दोनों टीमों को बताए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 65वीं जिला स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया अतिथियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उद्घाटन मैच में सेसोमू के खिलाड़ियों ने रासीसर की टीम को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!