महाराजा सूरजमल के पक्ष में हनुमान बेनीवाल का ऐलान

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसम्बर 2019। राजस्थान के इतिहास के महान शासक महाराजा सूरजमल के पक्ष में हनुमान बेनीवाल उतर गए है। उन्होंने ट्वीट करके पानीपत फ़िल्म के निर्माता से उनके खिलाफ दृश्यों को हटाने की मांग की है। बेनीवाल ने कहा ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ निंदनीय है और हम महाराजा सूरजमल के गौरव के साथ कोई खिलवाड़ सहन नहीं करेंगे। फ़िल्म निर्माता माफी मांगे व फ़िल्म से तुरंत वो दृश्य हटा देवें। बेनीवाल ने कहा ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।