श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जून 2019। ज्ञान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक परिक्षेत्र की विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 2 जुलाई को वृहद बाल सभा एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन प्रत्येक राजकीय विद्यालय द्वारा सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अभिभावक, ग्राम के गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। इस समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के शिक्षा विभाग के निर्देश हैं। इन बालसभाओं में विद्यार्थियों को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के मानद सचिव एवं गतिविधि समन्वयक डॉ राधाकिशन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक परिक्षेत्रान्तर्गत संचालित राजकीय विद्यालयों की उन सभी प्रतिभाओं को जिन्होंने वर्ष 2019 में बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 85 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त किए हैं, को बाल सभा में सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट को प्राप्त सूचनानुसार सभी विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस सम्बन्धित विद्यालय को भिजवा दिए गए हैं, जिन्हें प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्बन्धित संस्था प्रधान सम्मानित करेंगे।