May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। गुसाईंसर बड़ा, डेलवा, लाधड़िया, लोढेरा और मणकरासर में सरकारी नौकरियों में चयनित हुई प्रतिभाओं को गुसाईंसर बड़ा में सम्मानित किया गया। सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने पांचो गांवो की 17 प्रतिभाओं का सम्मान किया। सारस्वत ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से गांवो का युवा वर्ग प्रेरणा लेवें और कड़ी मेहनत कर अपने गांव व परिवार का नाम रोशन करें। सरपंच ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 11 सौ रूपए नगद पुरस्कार दिए। हरीश सारस्वत ने बताया कि इस दौरान उपसरपंच गोविंदराम गोदारा सहित अनेक पंच ग्रामीण बाबूलाल शर्मा, मदनलाल सारस्वत, टालीराम शर्मा, डूंगरराम गोदारा, रामचंद्र सारस्वत, सांवरमल सारस्वत, दोलतराम गोदारा, भोजाराम गोदारा, नेमाराम गोदारा, खेमाराम सारण, चंदूराम कस्वां, नानूराम कस्वां, पूराराम गोदारा सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें और सभी को शुभकामनाएं दी।
इन्हें किया सम्मानित, दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सम्मान समारोह के दौरान अनेक विभागों में पदस्थापित होने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भारतीय सेना से मणकरासर के युवा मनोज पुत्र सांवताराम कुलड़िया, इसी गांव के पीटीआई रामदेव पुत्र सुल्तानराम कुलड़िया को सम्मानित किया वहीं गुसाईंसर बड़ा की कर सहायक ज्योती पुत्री मुरलीधर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कालूराम पुत्र रामेश्वरलाल गोदारा, रामकुमार पुत्र धर्मचंद शर्मा, रेलवे ग्रुप सी में सेलक्ट हुए जितेन्द्र पुत्र राजाराम शर्मा, हरीश पुत्र ताराचंद सारस्वत, नौरंगलाल पुत्र कोजाराम शर्मा, मनीष पुत्र गोविंदराम कस्वां, ताराचंद पुत्र आसुराम गोदारा, भूराराम पुत्र कानाराम गोदारा, हरिदास पुत्र रतनदास स्वामी, वायु सेना में सलेक्ट रमेश कुमार पुत्र गोपालराम शर्मा, प्रेम कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा को सम्मानित किया गया। लोढेरा के राजस्थान पुलिस में सलेक्ट हुए खियांराम पुत्र जेठाराम गोदारा तथा सांवरमल पुत्र मुन्नीराम मेघवाल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!