May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। सैन समाज ने आडसर बास के सैन मंदिर में सैनजी महाराज की 723वीं जन्म जयंति धूमधाम से मनाई। बीती रात मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया व श्रद्धालु रात भर भजनों पर जमकर झूमे वहीं सुबह महाआरती में शामिल हुए। मन्दिर प्रांगण में सैन समाज के नागरिकों ने सामाजिक बैठक का आयोजन किया। बुजुर्ग नागरिकों ने जयंति पर केक काटकर बधाई दी बैठक में समाज के ओमप्रकाश नाई (फूलभाटी) पर समाज ने तीसरी बार भरोसा जताया व निर्विरोध अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है। समाज के मौजिज नागरिकों ने नाई के गत दोनों कार्यकाल के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। नाई ने सभी का आभार जताते हुए पूर्ण निष्ठा से समाज हित में अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया। बैठक में पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने युवाओं को समाज से जुड़ने की बात कहते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान बिसूका सदस्य विमल भाटी, आशीष जाड़ीवाल, मांगीलाल टोकसिया, किशनलाल जाखड़, हड़मानमल टोकसिया, बजरंगलाल जाखड़, शंकरलाल खीची, सेवाराम धांधल, किशनलाल चौहान, रामलाल फूलभाटी, मोनू सिंगराजभाटी, सत्यनारायण परिहार, भगवानाराम गोला, हरिराम गोला, मोहनलाल गोला, लाखुराम गहलोत, सैलून यूनियन अध्यक्ष राकेश गहलोत, महेन्द्र गोला, रामलाल गोला, बंशीलाल टोकसिया, खेमाराम टाक, किशनलाल फूलभाटी, लक्ष्मण बापेऊ, रामकिशन देरासर, लखासर के सीताराम गहलोत, कल्याणसर से हंसराज जाखड़, राजूराम गहलोत, मूलचंद टाक, शिवरतन गहलोत, लालचंद फुलभाटी, शिवरतन लीलड़िया सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहें व समाज हित में अनेक चर्चाएं की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन समाज ने मनाई सैन जयंति की खुशियां, दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केक काटकर दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने ओमप्रकाश को दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओमप्रकाश नाई फूलभाटी पर जताया तीसरी बार विश्वास, दिया अध्यक्ष पद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ शहर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों से जुटे समाज बंधु, समाज उत्थान पर की चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के मौजिज नागरिकों ने एक मत से चुना तीसरी बार ओमप्रकाश को अध्यक्ष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीसूका सदस्य विमल भाटी ने दी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!