श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की पहल “गुरू पूर्णिमा पर आओ करें गुरू वंदन” कल होगा भव्य कार्यक्रम।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जूलाई 2020। हमारी संस्कृति में गुरू को भगवान से पहले पूज्य माना गया है। ये सम्मान धर्म और समाज में गुरू द्वारा विद्यार्थियों को जीने का सलीका तथा अच्छे-बुरे की पहचान सिखाने के हेतु दिया गया है। श्रीडूंगरगढ टाइम्स परिवार समाज मे इस सम्मान को पुनरप्रतिष्ठित करने के लिए रविवार को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरू वंदन के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। “गुरू पूर्णिमा पर आओ करें गुरू वंदन” कार्यक्रम में टाइम्स के सहयोगी भाजपा नेता और प्रदेशाध्यक्ष, अखिल सारस्वत समाज कुण्डिया अग्रणी महासमिति जुगलकिशोर तावणियां होगें। कोरोना के संकटकाल में सोशल डिस्टेसिंग की पालना हेतु प्रवेश केवल आमंत्रण पर ही दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन ओम टावर, झंवरों के मंदिर के पास, कालूबास में रविवार सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टाइम्स के फेसबुक पेज, युट्युब चेनल पर किया जाएगा।