





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। कोरोना गाइडलाइन का पालन की अपील सोमवार शाम उपखंड अधिकारी ने की और श्रीडूंगरगढ़ बाजार में आज सुबह ही गाइडलाइन का उल्लंघन होता नजर आया। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर तथा बिना अनुमति प्राप्त दुकानें खोल कर सामान बेचने वालों के चालान भी काटे जा रहें है। पालिका ईओ भवानीशंकर व्यास के निर्देशन में पालिका एएसआई हरीश गुर्जर व जितेंद्र भोजक, पुलिस हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार सहित टीम ने बाजार में चालान काटे। गुर्जर ने बताया कि बिरधीचन्द बृजमोहन मूंधड़ा प्रतिष्ठान पर 5 हजार, सीताराम राठी प्रतिष्ठान पर 5 हजार, जुली लालवानी पूर्ण शु स्टोर पर 1 हजार रुपये के चालान काटे गए। गुर्जर ने कहा कि नागरिक लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें और अनावश्यक रूप से बाजार आने वालों व गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के चालान काटे जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका व पुलिस टीम ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्रवाइयों के बावजूद बिना अनुमति प्राप्त दुकानें भी खोल ली जाती है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीम ने दुकानदारों को चालान काट कर पाबंद किया।