श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव ठुकरियासर के ग्रामीणों ने आड़सर टोल नाके पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आड़सर से ठुकरियासर 9 किलोमीटर है और 10 किलोमीटर तक के गांवो की छोटी गाड़ियों को टोल से फ्री करने का नियम है तथा कोरोना लोकडाउन से पहले ठुकरियासर के ग्रामीणों को इस छूट का लाभ मिल रहे था परन्तु अब यहां ठुकरियासर के ग्रामीणों से टोल वसूला जा रहा है। गांव में सरस सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि कोरोना महामारी में एक जून से टोल नाका प्रभारी व ठेकेदार की मनमानी से लोगो से अवैध टोल ले रहे हैं हम सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना कर रहे है। परन्तु वाहन चालकों से टोलमालिकों की अवैध वसूली लेनी बन्द नहीं की गई तो सभी ग्रामीण टोल नाका बन्द करवाने के लिए आंदोलन करेंगे।
आज खुलें बाजार, समय 6 से 4, वीकेंड कर्फ्यू घटा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनलॉक-2 गाइडलाइन में राज्य सरकार ने बाजार में सभी दुकानों को सुबह 6 से 4 बजे तक खुलने की अनुमति दी है। वीकेंड कर्फ्यू भी शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क जाने की छूट रहेगी। शादी समारोह पर 30 जून तक रोक लगाई गई है व विवाह घर में या कोर्ट मैरिज करने की छूट जिसमें 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। मैरिज गार्डन, हॉल, होटल परिसर बंद रहेंगे। मंदिर भी अभी बन्द रहेंगे और किसी तरह के कोई समारोह आयोजन पर रोक रहेगी। कोचिंग व लाइब्रेरी खुलने पर पाबंदी रहेगी। खास बात की डेयरी खुलने का समय रोज सुबह 6 से 11 व शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगा। निजी वाहनों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक छूट रहेगी। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों ने 28 दिन पहले दोनों डोज लगवा ली हों तो वे बिना रिपोर्ट के भी आ सकेंगे। अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। निजी वाहनों में पेट्रोल/डीजल भरवाने सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक भरवाया जा सकेगा। सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान 50% कार्मिकों के साथ खुल सकेंगे। शैक्षणिक गतिविधियों की अभी मंजूरी नहीं होगी।
कोरोना अपडेट- इन स्थानों पर लगेगा सुरक्षा का टीका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवैक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी सहित सत्तासर, जालबसर, धीरदेसर चोटियान, सातलेरा, बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, देराजसर, हेमासर, समंदसर, लोडेरा, लखासर, शेरुणा, पुनरासर में टीकाकरण होगा। जांच शिविर का आयोजन लखासर, शेरुणा व पुनरासर में जांच होगी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा कि 45 प्लस के सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सकें सभी जागरूक नागरिक ये प्रयास करें।